Realme कंपनी 29 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, नया 5G मॉडल
जो Realme 13 सीरीज और Realme Narzo 60 है।
इसे नए डिवाइसेज में कंपनी शानदार डिस्प्ले ऑफर करने वाली है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार रियलमी 13 डायमंड सिटी 6300 प्रोसेसर
और Realme Narzo 60 डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए Realme 13 में 50MP+ 2MP का ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मिलेगा।
वहीं Realme Narzo 60 में कंपनी 8MP का एक्स्ट्रा अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर देने वाली है।
फोन में कंपनी 80W तक की चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है।